Competition Of Chitrakoot
दिनांक 2 जनवरी 2024 को जेपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर द ब्लाइंड के 10 छात्र 3 पथ प्रदर्शकों के साथ राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु चित्रकूट दृष्टि संस्थान कर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया
छात्रों ने भिन्न.भिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की ओर पुरस्कार भी प्राप्त किया
चित्रकूट में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम
1 युसूफ भाषण द्वितीय
2 लवलेश भाषण तृतीय
3 निकेश भाषण प्रथम
4 अंश हिंदी रीडिंग द्वितीय
5 मोहित इंग्लिश रीडिंग द्वितीय
6 कृष सैनी इंग्लिश राइटिंग तृतीय
7 कृष एकल गायन तृतीय
8 अभिषेक चंद्रा नृत्य तृतीय
9 प्रश्न मंच द्वितीय
मोहम्मद साकिब मोहित मनीष सुशील
10 समूह गान द्वितीय
कृष साकिब अभिषेक मनीष मोहित सुशील
प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी 10 छात्रों को किसी न किसी प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त हुआ
इन प्रतियोगिताओं में हमारे विद्यालय
10 टीमों मैं द्वितीय स्थान पर रहा
सभी छात्रों के साथ विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री कमल वीर सिंह जग्गी सर भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन्हें लुई ब्रेल कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया गया
दिनांक 5 जनवरी को चित्रकूट भ्रमण के पश्चात सभी छात्र पुनः दिल्ली लौट आए
दिनांक . 08.01.24